उत्तराखंड की प्रियंका रावत बनी ‘मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाईड’ की फाइनलिस्ट

Priyanka Rawat Mrs India Worldwide contestant from Uttarakhand

देहरादून, अगर सब कुछ ठीक रहा, तो इस साल अक्टूबर में प्रतिष्ठित मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड ’ का ताज ग्रीस से चलकर पहाड़ी राज्य उत्तराखंड पहुंच सकता है।

36 वर्षीय प्रियंका रावत, खोला चौरी, पौड़ी की रहने वाली इस साल 20 अक्टूबर को ग्रीस में ‘Hautmonde Mrs India Worldwide’ के सीज़न 9 के फाईनल में अपने गृह राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी।

Uttarakhand finalist for the Mrs India Worldwide

इंग्लिश ऑनर ग्रेजुएट, प्रियंका ने जर्मन भाषा में पोस्ट-ग्रेजुएट की डिग्री भी प्राप्त करी है। 13 साल की शादी और 8 साल के लड़के की मां के साथ, प्रियंका ने 14 साल तक एविएशन इंडस्ट्री में सेवा देने के बाद अपने कैरियर से ब्रेक लिया है।

आसमान से लेकर इस क्राउन तक के सफर के बारे में और बताते हुए प्रियंका कहती हैं की इस क्राउन का श्रेय मैं अपने पति को देती हूं। प्रियंका अपने पति दीपक सिंह रावत को श्रेय देते हुए कहती है कि, “वह दीपक ही है जिसने इस पेजेंट के लिए मेरा पंजीकरण फॉर्म भरा और जमा किया वो भी मुझे बिना बताए।रजिस्ट्रेशन के बाद जब मुझे एक मेल आया जिसमें लिखा था कि आपका ऑडिशन इतनी तारीख पर है, तो दीपक ने उन्हें इसमें भाग लेकर लेने के लिए प्रोत्साहित किया और तबसे अभी तक यह एक बेहतरीन सफर रहा।”

पिछले कई वर्षों से देहरादून में बसी, प्रियंका अपनी नौकरी को श्रेय देती हैं कि जिस तरह से उनकी परवरिश हुई और उन्होंने एविएशन के क्षेत्र में काम किया, उसके साथ ग्लैमर स्वाभाविक रूप से आ जाता है। मैं आत्मविश्वास से लबरेज थी, और एक प्रोत्साहन देने वाले पति के साथ बस खुशकिस्मत रही।

फाइनल से केवल तीन महीने दूर, डायटिशियन, ग्रुमर, त्वचा विशेषज्ञ और सोशल मीडिया पर्सनल सभी प्रतिभागियों को फाइनल के लिए तैयार कर रहे हैं।

Uttarakhand finalist for the Mrs India Worldwide

प्रियंका आगे कहती हैं, ”आज से आठ महीने पहले जब मेरे पति ने मेरा नाम दर्ज कराया था,तबसे आज तक इस एक्सपोजर ने मुझे विश्वास के साथ, आत्मनिर्भर बनाया है।इस प्रतियोगिता में आने के बाद में और ज्यादा सशक्त हो गई हूं।”

एक सच्चे विजेता की तरह बात करते हुए, वह कहती है, “जीतना और हारना अंतिम चैप्टर है। यह यात्रा है जो इसे समय के लायक बनाती है।

और हमें उम्मीद है कि यह यात्रा प्रियंका रावत और उत्तराखंड के लिए ‘Hautmonde Mrs India Worldwide’ के प्रतिष्ठित ताज के साथ समाप्त होगी।