कावड़ यात्रा : संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ उपजिलाधिकारी ने की बैठक

0
359
ऋषिकेश। नीलकंठ कावड़ यात्रा के मद्देनजर मुनीकीरेती नगर पालिका के सभागार में शुक्रवार को उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्रा ने संबंधित विभागों सहित स्थानीय सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के सा​थ बैठक की। बैठक में नीलकंठ यात्रा को व्यवस्थित रूप से चलाए जाने के साथ सुरक्षा प्रबंध पर भी चर्चा की गई।
उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्रा ने सड़कों पर यात्रियों की सुविधा के लिए की जाने वाली लाइट, सफाई व्यवस्था तथा खारा स्रोत में किए जा रहे कूड़े के डंपिंग जोन को व्यवस्थित करने के निर्देश ​दिया। उन्होंने ढाल वाला के ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि वह तपोवन में डंपिंग जोन के लिए स्थान का चयन करें। वहीं नगर पालिका को निर्देशित किया कि जहां से नीलकंठ यात्रा पर जाने वाले यात्री का आवागमन होगा वहां पर पीने के पानी के साथ शौचालयों की व्यवस्था भी की जाए। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों मुस्तैद रहने को कहा।
बैठक में आए प्रतिनिधियों ने नीलकंठ यात्रा पर जाने वाले वाहनों के लिए हिल ट्रोन की खाली भूमि को पार्किंग के रूप में उपयोग किए जाने की बात भी कही। उनका कहना था कि पूर्णानंद कॉलेज के पास बनाई जाने वाली पार्किंग में वर्षा होने के चलते पानी का भराव हो जाता है ।जिससे वाहनों को खड़ा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। होटल के मालिकों को भी निर्देशित किया गया कि वह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के साथ पार्किंग की पर्ची अवश्य देखें।
विक्रम तथा ऑटो चालकों को यात्रियों से निर्धारित किराया ही ले जाने को कहा। बैठक में मुनिकीरेती प्रभारी एसके सकलानी ब्रह्मचारी प्रणव चैतन्य, वीरेंद्र सिंह भरत सिंह बिष्ट, राजेंद्र सिंह थलवाल, मनोज बिष्ट कौशल सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।