कार्य से अनुपस्थित चल रहे कनिष्ठ सहायक को किया निलंबित

0
505
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने तहसील घाट में कनिष्ठ सहायक मनवीर सिंह पंवार को बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने पर सोमवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
जिलाधिकारी ने बताया कि निलंबन की अवधि में कनिष्ठ सहायक मनवीर सिंह पंवार को तहसील मुख्यालय चमोली में संबद्ध किया गया है। साथ ही डीएम ने कनिष्ठ सहायक के विरुद्ध जांच किए जाने के लिए उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता को जांच अधिकारी नामित करते हुए आरोप पत्र तैयार करने और एक माह के अन्दर आख्या उपलब्ध कराने के आदेश भी जारी किए हैं।
उल्लेखनीय है कि तहसील घाट में कनिष्ठ सहायक मनवीर सिंह पंवार को तीन से 15 अगस्त 2017 तक, 25 अगस्त से 26 नवम्बर 2017 तक, एक फरवरी से 14 फरवरी 2018 तक, 23 फरवरी से 31 जुलाई 2018 तक, 25 सितम्बर से 10 दिसम्बर 2018 तक, नौ जुलाई से 13 अगस्त 2019 तक अनुपस्थित रहने एवं 14 अगस्त 2019 को तहसील कार्यालय में उपस्थित होने के बाद इसी दिन अपराह्न तीन बजे से आज तक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने पर प्रथम दृष्टया दोषी पाए गया और तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।