हरिद्वार में रोहिंग्या बयान पर घिरने लगी सरकार, बढ़ी राजनीतिक सरगर्मियां

0
836

(हरिद्वार) बीजेपी के खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने हरिद्वार में रोहिंग्या मुसलमानों की घुसपैठ की बात कहकर सरकार के होश उड़ा दिए हैं। इस बयान के बाद से राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं। इस पर कांग्रेस पीसीसी चीफ ने त्रिवेंद्र सरकार को घेरते हुए कहा है कि रोहिंग्या उत्तराखंड में घुस आये लेकिन सरकार अब तक बेखबर है ये बेहद चिन्ताजनक है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि जब बीजेपी के एक विधायक को रोहिंग्या मुसलमानों की घुसपैठ की जानकारी मिल सकती है तो सरकार के पास इसकी कोई जानकारी कैसे नहीं है। ये बेहद गंभीर विषय है। सरकार का खुफिया तंत्र इस मामले में पूरी तरह से फेल है। प्रीतम सिंह ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि रोहिंग्याओं का उत्तराखंड पहुंच जाना खतरनाक हो सकता है। हरिद्वार में कांवड़ मेला अपने चरम पर है। लाखों लोग हरिद्वार पहुंच रहे हैं, ऐसे में सरकार को सतर्क होने की जरूरत है। अनहोनी की आशंका जताते हुए प्रतीम ने प्रमुख सचिव गृह से इस मामले की जांच की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा कि जब कुंवर प्रणव ने रोहिंग्या मुसलमानों की घुसपैठ की शिकायत की है तो इस संवेदनशील मुद्दे पर तुरंत एक्शन लिया जाना चाहिये।