लॉटरी सिस्टम से शुरू हुई 2017 चार धाम यात्रा

देवभूमि के प्रवेश द्वार ऋषिकेश से चार धाम यात्रा के लिए लॉटरी सिस्टम से यात्रा की शुरू हो गई है। इस पुरानी परंपरा के माध्यम से हर साल यात्रा पर जाने वाले पहले वाहन की घोषणा की जाती है। इस साल 1200 गाड़ियों ने इस लॉटरी सिस्टम में हिस्सा लिया।

2016 की सफल चारधाम यात्रा के बाद अब 2017 यात्रा की तैयारीयां शुरू हो गईं है। ऋषिकेश स्तिथ बस अड्डे पर संयुक्त रोटेशन द्वारा पुरानी परंपरा यानि लॉटरी सिस्टम के जरिये यात्रा की शुरुवात हो गई है। आपको बता दे की पिछले काफी समय से संयुक्त रोटेशन यात्रा पर जाने वाली प्रथम गाड़ी के लिए इस परंपरा को करता आ रहा है। ऋषिकेश एआरटीओ अनीता चमोला ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी यात्रा से पहले गाड़ियों के लिए इस लॉटरी का आयोजन किया गया है और आज से यात्रा का शुभराम हो गया है, उन्होंने बताया कि इस साल 1200 गाड़ियों को सेलेक्ट किया गया है जो इस बार यात्रा पर जाएँगी। इस साल कुल 1200 गाड़ियों ने इस लॉटरी में हिस्सा लिया था उसमे से जीएमसीसी की बस यूके014पी8017 को लॉटरी में पहला स्थान मिला और इसी में अब यात्रा का पहला जत्था रवाना होगा। इस बार की चार धाम यात्रा में तीर्थयात्रियों को लेकर जाने का सोभाय्ग अजय मैथानी की वाहन को मिला है, जिसे वो बद्री विशाल की कृपा मानते है और वो काफी खुश है। उन्होंने बताया कि इस साल उनके वाहन सबसे पहले यात्रा पर जायेंगे जो की उनके लिए ख़ुशी की बात है। देश की प्रसिद्ध चार धाम यात्रा का विधिवत सुभारम्भ ऋषिकेश से हो गया है, गंगोत्री-यमनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए तीर्थ यात्रियों के आने का सिलसिला अब जल्द ही शुरू होने वाला है।