मनमाना पैसा नहीं वसूल पाएंगे व्यवसायी

0
518

प्रदेश में शराब व्यापारियों द्वारा मानमाने ढंग से पैसे लिए जाने के मामले में आबकारी विभाग ने गंभीर संज्ञान लिया है। आबकारी विभाग ने सभी शराब व्यापारियों को निर्देश दिए गए हैं कि शराब की बिक्री पर इसकी रशीद भी ग्राहक को देनी होगी। साथ ही सभी शराब की दुकानों में स्वैप मशीन भी लगाने के निर्देश दिए हैं। जिनमें से कुछ व्यापारी मशीन लगा चुके हैं और कुछ की बैंक में प्रक्रिया चल रही है।

जिला आबकारी अधिकारी मनोज कुमार उपाध्याय ने कहा कि कई दिनों से राजधानी में शराब व्यापारियों द्वारा प्रिंट रेट से अधिक वसूले जाने की शिकायत मिल रही थी जिसका संज्ञान लेते हुए निर्देश जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यापारी ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।