परियोजना के संबंध में रेल अधिकारियों और डीएम के बीच बैठक

0
966

देवबंद-रुड़की न्यू रेल लाइन परियोजना के सम्बंध में जिलाधिकारी दीपक रावत एवं भारतीय रेल विभाग के अधिकारियों के बीच आज कलेक्ट्रेट में बैठक हुई।

अधिकारियों ने जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए रेल परियोजना में राज्य सरकार की ओर से सहयोगी विभागों द्वारा किये जाने वाले कार्यों के सम्बंध में बताया।
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रुड़की से देवबंद तक कुल 51 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। अधिग्रहण की सीमा में क्षेत्र कौ गांव आ रहे हैं जिनमें से चार गांवों में भूमि अधीग्रहण किया जा चुका है। उन्होंने जिलाधिकारी से पिटकुल द्वारा रेल लाइन मार्ग में पड़ने वाली विद्युल लाइनों के सिानातंरण तथा उस पर होने वाले खर्च निर्धारण किये जाने, इरीगेशन विभाग द्वारा झबरेड़ा नाले पर बाॅक्स ब्रिज बनाने की एनओसी प्रदान करने, वन निगम से रेलवे ट्रैक में आ रहे पेड़ों के कटान तथा निलामी किये जाने, पीडब्ल्यूडी द्वारा रुड़की स्टेशन के नजदीक जंक्शन प्वांइट के अनुरूप लेवल क्राॅसिंग तैयार करने आदि से सम्बधी बिन्दुओं पर चर्चा की। जिलाधिकारी ने उक्त बिन्दुओं से सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को तीव्रगति से कार्य करते हुए अवगत कराने के निर्देश दिये।