पानी-पानी हुआ हरिद्वार बेस अस्पताल

0
341
हरिद्वार
राज्य में लगातार हो रही बारिश से हरिद्वार-देहरादून स्थित भूपतवाला के पास बने बेस अस्पताल में पानी भर गया है। आलम ये है कि डॉक्टर मरीजों को छोड़कर अब अस्पताल से पानी निकालने का काम कर रहे हैं।
बुधवार रात से लगातार हो रही बारिश के कारण बेस अस्पताल में पानी भर गया, जिस वजह से वहां भर्ती मरीजों को तो दिक्कत आ ही रही है, साथ ही डॉक्टरों को भी इस मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। कुछ डॉक्टर पानी में खड़े होकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं तो कुछ बाल्टियों में पानी भरकर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। बेस अस्पताल में पानी भरने की वजह से तमाम डॉक्टरों के केबिन में पानी भरा हुआ है। बताया जा रहा है कि इस बारिश से दवाई और अन्य स्वास्थ्य सामग्री भी भीग गई हैं। वहीं अस्पताल में भरे पानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।
बता दें कि हाल ही में कुंभ के लिए बने बेस अस्पताल को कोविड केयर के रूप में बदल कर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह द्वारा उद्घाटन
किया गया था, जिसका संचालन सरकार द्वारा पतंजलि के साथ मिलकर किया जा रहा है।