नीरव मोदी की संपत्तियों की नीलामी टली, अब 5 मार्च को होगी

0
442
मुंबई, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के फरार आरोपित नीरव मोदी की 112 संपत्तियों की नीलामी आगामी 5 मार्च तक के लिए टाल दी गई है। नीलामी से प्राप्त रकम से बैंकों के बकाए का भुगतान किया जायेगा। यह नीलामी दो चरणों में की जानी है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से बताया गया कि नीरव मोदी की जब्त कीमती कलाकृतियां, कीमती घडिय़ां, हैंडबैग और कारों की नीलामी की जानी है। पहले चरण की नीलामी सैफरन आर्ट नामक कंपनी की तरफ से गुरुवार को होनी थी। अब यह नीलामी 5 मार्च को होगी। पहले चरण की नीलामी में लगभग 40 लॉट को शामिल किया गया है. जिसमें करोड़ो रुपए की 15 कलाकृतियां को शामिल किया गया है। अगले सप्ताह होने वाली नीलामी में एमएफ हुसैन और अमृता शेर गिल की पेंटिंग को शामिल किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पीएनबी घोटाले का मुख्य सूत्रधार नीरव मोदी देश से फरार हो गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने नीरव मोदी की कई संपत्तियां जब्त की है और उन कीमती सामानों की पहले चरण की नीलामी गुरुवार को की जाने वाली थी लेकिन इसे टाल दिया गया है।