जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर अब वाईफाई सेवा भी

0
429
देहरादून, केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जॉलीग्रांट एयरपोर्ट में  बीएसएनल एफटीटीएच एवं वाईफाई सेवा का लोकार्पण किया। इस दौरान प्रसाद ने कहा कि देहरादून और उत्तराखंड पर्यटन की दृष्टि से विशेष स्थान है। एयरपोर्ट पर वाईफाई शुरू होने का यात्रियों को लाभ मिलेगा। 
उन्होंने कहा कि वाईफाई हॉटस्पॉट समय की बड़ी मांग है। पूरे देश में 30,000 वाईफाई हॉटस्पॉट कार्यरत हैं। इसे और बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक उत्तराखंड परिमंडल सतीश शर्मा ने बताया कि पहली बार में 100 एमबी डाटा सभी यूजर्स को फ्री मिलेगा। दूसरे नेटवर्क के उपभोक्ता को वाईफाई सुविधा के जरिए नेटवर्क की कोई समस्या नहीं आएगी।
इस दौरान केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत, प्रदेश के उच्च शिक्षामंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धन सिंह रावत, पशुपालन मंत्री रेखा आर्य, एयरपोर्ट डायरेक्टर डीके गौतम, भाजपा के जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर आदि मौजूद रहे।