रंगकर्मी कण्डवाल ने खुद 500 मास्क बनवाकर पुलिस को सौंपे 

0
593
कोरोना
कोरोना महामारी के दौरान प्रत्येक व्यक्ति समाज के लिए कुछ न कुछ करने की सोच रहा है। इस कार्य में पुरुष ही नहीं अपितु महिलाएं भी सहयोग कर रही हैं।
कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र की समाजसेवी व रंगकर्मी उर्मिला कण्डवाल ने पुलिस के लिए अच्छी क्वालिटी कॉटन के पांच सौ मास्क बनाये। मास्क बनाने के बाद महिला ने पुलिस मुख्यालय पर फोन किया कि वह पुलिस को मास्क देना चाहती है। जिसकी सूचना पर कोटद्वार के एएसपी प्रदीप राय ने महिला के घर पंहुच कर मास्क लिए। एएसपी रॉय ने मददगार रंगकर्मी कण्डवाल का आभार जताया। उन्होंने बताया कि मास्क अच्छी क्वालिटी के हैं। हम लोग इन मास्क को दूरदराज के थानों में जहां पर मास्क की उपलब्धता कम है, वहां पहुंचायेंगे। इसके अलावा गरीबों को भी यह मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे।