उत्तरकाशी जिला अस्पताल में 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार

0
570
file pic
जिला मुख्यालय में कोरोना महामारी से निपटने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने पूरी मुस्तैदी से चंद समय में 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार कर दिया है। अब स्वास्थ्य विभाग इसमें सभी प्रकार की व्यवस्थाएं जुटाने मै लगा है।
जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डा. एस.डी सकलानी का कहना है कि कोरोना से लड़ने के लिए जिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम तैयार है। कोरोना संक्रमण के लक्षण मिलने पर यहां आने वाले मरीजों की जांच की जा रही है। जिला अस्पताल प्रबंधन की तरफ से मुख्य अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। साथ ही आपातकाल और अन्य सामान्य मरीजों को देखने के लिए महिला अस्पताल में व्यवस्था की गई है।
डॉक्टर सकलानी ने बताया कि अस्पताल के मुख्य भवन को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया गया है। इस अस्पताल में 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। साथ ही 4 बेड आईसीयू के लिए बनाए गए हैं, जहां पर पोर्टेबल वेंटिलेटर की व्यवस्था भी की गई है। 12 बेड कोरोना के पॉजिटिव लक्षण मिलने वाले मरीजों के लिए रखे गये हैं। साथ ही 82 बेड कोरोना संक्रमण के शुरुआती लक्षण मिलने वाले संदिग्ध मरीजों के लिए रखे गये हैं। उन्होंने बताया कि आपातकालीन स्थिति के लिए महिला अस्पताल में सेवाएं जारी रखी गई हैं, जहां पर 30 से 40 बेड बढ़ाए गए हैं।