सुनील शेट्टी के बेटे अहान के बॉलिवुड डेब्यू के ये है मसूरी कनेक्शन

Pic Courtesy: Devender Dev Uniyal

(मसूरी) फिल्म निर्देशक मिलन लूथरिया और उनका 150 लोगों का क्रू इन दिनों पहाड़ों की रानी मसूरी में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में लगे हुए हैं। इस फिल्म का नाम अभी तय नही है लेकिन ये पिछले साल रिलीज हुई सुपरहिट तेलगू फिल्म आरएक्स-1 का रीमेक है।

इस फिल्म शूट के लिये जगह ढूंढने काम कुछ हफ्ते पहले किया गया था और 23 अक्टूबर से फिल्म के कलाकार औऱ क्रू मसूरी में शूट कर रहे हैं। मसूरी में फिल्म शूट का आखिरी पड़ाव 3 दिसंबर को होगा, यानि फिल्म के लिये मसूरी में कुल 41 दिनों तक शूटिंग चलेगी।

फिल्म की शूटिंग मसूरी के लाल टिब्बा, लाईब्रेरी, लंडौर, मॉल, कैमल बैक रोड हाथीपांव, जॉर्ज एवरेस्ट आदि जगहों पर की गई है।

shooting in progress

इस फिल्म से मशहूर कलाकार सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी अपनी फिल्मी सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं। अहान पिछले दस दिनों से साथी कलाकार सौरभ शुक्ला के साथ मसूरी में हैं। फिल्म की महिला लीड हैं तारा सुतारा जो इस हफ्ते मसूरी पहुंचकर अपने हिस्से की शूटिग करेंगी।

फिल्म क्रू के लिये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। इसके चलते आसपास के इलाकों से यहां आने वाले फैंस को अपने पसंदीदा कलाकारों की बस झलकभर ही मिल सकी।

फिल्म युनिट की मदद देहदरादून के लाइन प्रड्यूसर ग्रुप ‘इंप्रेशन्स’ कर रहा है। इस ग्रुप के मयंक तिवारी ने बताया कि “मसूरी के मौसम ने इस फिल्म की शूटिंग में अलग रोमांच ला दिया है। हमने शूटिंग के लिये जूनियर कलाकार, स्पॉट बॉय आदि स्थानीय जगहों से लिये हैं। इससे इस ऑफ सीजन में भी लोगों को रोज़गार मिल रहा है।”

ये फिल्म नाडियाडवाला ग्रैंडसन के बैनर तले बन रही है। इस बैनर ने इससे पहले सुपर 30, बागी, बागी 2, कलंक जैसी फिल्में बनाई हैं। इस फिल्म को पर्दे पर आने के लिये फैंस को 2020 तक इंतजार करना पड़ेगा।