EXCLUSIVE: भारत के आखिरी गांव माणा से निकला डांस की दुनिया का एकल्व्य!!

0
5741

(देहरादून) सुनने में चाहे हैरान करे लेकिन यह सच हैं कि 21 साल का लड़का बिना किसी ट्रेनिंग, कोचिंग या क्लास के केवल टीवी और यूट्यूब के विडियो देखकर एक राष्ट्रीय डांस प्रतियोगिता में पहुंच गया। उत्तराखंड-चीन सीमा के माणा गांव का अनूप परमार महाभारत के एकल्व्य की तरह बिना किसी गुरू या फॉर्मल ट्रेनिंग के ही कलर्स पर आने वाले डांस शो में अपनी जगह पक्की कर ली। कर्लस चैनल पर 2 जून से शुरु होने वाले इस डांस शो के जज बॉलीवुड के तीन बेहतरीन लोग है। डांस क्वीन कही जाने वाली माधुरी दीक्षित, कोरियोग्राफर तुषार और डायरेक्टर शशांक होंगे डांस दिवाने के जज। 2 जून से शुरु होने वाला यह डांसिंग शो शनिवार और रविवार रात 9 बजे प्रसारित होगा।

इससे पहले भी अनूप परमार ने डांस इंडिया डांस और डांस प्लस जैसे शो के ऑडिशन क्लियर किए हैं। भारत के आखिरी गांव माणा(बद्रीनाथ) के रहने वाला अनूप यूं तो फ्रीस्टाईल डांसिंग करता है, लेकिन आए दिन अनूप अलग-अलग गानों के विडियो बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर डालते हैं, जिसे लाखों लोगों ने पसंद किया है। खास बात यह है कि इनके डांस मूव्स देखकर आप यह बिल्कुल नहीं कह सकते कि यह बिना किसी ट्रेनिंग के ऐसे डांस को अंजाम देते हैं।

हाल में कलर्स द्वारा डांसिंग विडियो के एक एड में अनूप परमार कजरा मोहब्बत वाला गाने पर अपने डांस मूव्स दिखाते नज़र आये। उनके डांस की तारीफ करते हुए खुद कोरियोग्राफर तुषार उनसे उनका डांस सीखने की बात कही।

डांसिंग दिवाने शो में पहुंचने पर न्यूज़पोस्ट से हुई बातचीत में अनूप ने बताया कि, “यह मेरे लिए जीवन का सबसे अच्छा अनुभव है कि मैं इस शो में डांसिंग क्वीन कही जाने वाली माधुरी दिक्षित जी के सामने परफॉर्म कर रहा हूं। अनूप ने बताया कि, “एक डांसर के लिए इससे बड़ी बात हो सकती कि वह माधुरी दिक्षित और कोरियोग्राफर तुषार के सामने परफॉर्म कर रहा है।” अनूप ने बताया कि, “मुझे काफी कुछ सीखना है जिसके लिए मैं कलर्स और डांसिंग दिवाने का जितना ज्यादा शुक्रिया अदा करुं उतना कम है। सफर आसान नहीं था लेकिन अब मुझे अपने राज्य के लोगों का पूरा सहयोग चाहिए और मैं आशा करता हूं कि मुझे लोगों को सर्पोट मिलेगा।”

आज से 5 साल पहले अनूप ने डांस इंडिया डांस शो देखकर अपना हूनर पहचाना, पहले उन्होंने अपने घरवालों से डांस क्लास ज्वाईन करने की बात कहीं लेकिन घर वालों के मना करने पर वह टीवी पर डांस के अलग-अलग शो देखकर डांस सीखने लगे। खुद डांस करने के साथ-साथ वह अपने ही गांव के दो और बच्चों को भी डांस सिखाते हैं।

अनूप ने अपने डांस से सभी जजेस का मन मोह लिया है और आगे भी वह बेहतर प्रदर्शन करेंगे इसके लिए टीम न्यूज़पोस्ट अनूप को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं देता है।