पारा पहुंचा 39 के पार, भीषण गर्मी से लोग परेशान

0
1380

हरिद्वार। शुरू होते ही गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखाने लगी है। गंगा के तट पर रहने वालों का गर्मी के कारण हाल बेहाल है। गर्मी का आलम यह है कि पारा अपने शुरुआती दौर में सोमवार को 39 डिग्री पार कर गया। प्रचंड गर्मी के साथ बिजली कटौती ने कोढ़ में खाज का काम किया।
विदित हो कि गर्मी शुरू होते ही उत्तराखण्ड में मौसम ने अचानक ली करवट के कारण मौसम खुशनुमा बना रहा। हरिद्वार में भी बारिश और तेज हवाओं के कारण लोगों को गर्मी का एहसास नहीं हुआ। किन्तु बीते दो दिनों से गर्मी ने तीर्थनगरी में कहर ढ़ाया हुआ है। भीषण गर्मी के कारण सोमवार को तीर्थनगरी में पारा 39 डिग्री को छू गया। गर्मी के कारण दोपहर के समय सड़कों पर लोगों की आवाजाही काफी कम देखने को मिली। सड़कों पर सूर्य का प्रचंड वेग साफ देखा जा सकता था। वहीं भीषण गर्मी के साथ अघोषित विद्युत कटौती ने कोढ़ में खायज का काम किया। बिजली बार-बार जाने से लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती का सबसे बुरा हाल रहा। वहीं शहर के कई क्षेत्रों में पानी की किल्लत ने भी लोगों को खासा परेशान किया। बीते दो रोज से दिन भर पानी न आने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जिस प्रकार गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है उसको देखते हुए आने वाले दिन लोगों के लिए परेशानी भरे होने वाले हैं।