36 दुकानों का हुआ आवंटन

0
627
हरिद्वार
FILE

पौड़ी जनपद में विदेशी शराब की 36 दुकानों का ऑनलाइन ई-टेंडरिंग प्रक्रिया के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2018-19 के वितरण की कार्यवाही जिलाधिकारी सुशील कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई। अवशेष छः दुकानों के लिए आवेदन नहीं किया गया है। इनके लिए ई-टेंडरिंग प्रक्रिया बाद में की जाएगी। इसके अलावा मुख्यालय में पौड़ी-2 सर्किट हाउस की नई दुकान खोली गई है। जो आनंद सिंह के नाम से पंजीकृत हुई है।

जनपद की सात दुकानों के लिए एक-एक ही आवेदन किया गया। जिनमें पैठाणी नरेंद्र सिंह, रिखणीखाल संदीप मोहन, नैनीडांडा कोमल सिंह, कांडीबिनक सूरज डोभाल, पाठीसैंण दिक्कादेवी, संगलाकोटी सज्जन सिंह, गुमखाल शैलेंद्र सिंह रावत, दिगोलीखाल बीरेंद्र सिंह तथा बेदीखाल के लिए सुरेंद्र सिंह बिष्ट के नाम स्वीकृत की गई। जनपद के अन्य विदेशी शराब की दुकानों में शामिल श्रीनगर के लिए सुशांत ऑटोसेल्स, पौड़ी देवेंद्र सिंह गुसांई, कोटद्वार मैनबाजार बीरेंद्र सिंह, दुर्गापुरी गोपाल सिंह, जशोधरपुर अनीता देवी, सतपुली जगदम्बा डंगवाल, दुगड्डा गबर सिंह, पाबौ दिगम्बर सिंह, लैंसडोन स्वरूप सिंह, थलीसैंण सते सिंह, नौगांवखाल रामसिंह, जणाऊखांद केवल सिंह, बैजरो अरविंद सिंह, चैलूसैंण बिजनी मनोहर सिंह राणा, खिर्सू चौबट्टा अभिषेक पंवार, त्रिपालीसैंण उमेश सिंह, बूंगीधार चंडीप्रसाद, सबधरखाल प्रवीन कुमार, सिलोगी भगत सिंह, सैड़ियाखाल कैलाश बिष्ट, घंडियाल मंजू नौटियाल, बिलेखत कुलदीप सिंह नेगी, रथुवाढाब अभिषेक, किमसार डाडामंडल उर्मिला तथा कांडाखाल देवानंद भट्ट के नाम स्वीकृत की गई। जबकि कोटद्वार की बियर की दुकान विपिन कुमार के नाम रही।

ई-टेंडरिंग ऑनलाइन प्रक्रिया में अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा समेत आबकारी विभाग से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी व आवेदित शराब कारोबारी उपस्थित रहे।