दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 231 अन्य मामले सामने आए

0
514

सिओल,  दक्षिण कोरिया में सोमवार को कोरोना वायरस के 231 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल मामलों को संख्या 833 हो गई है।

स्थानीय समय के अनुसार शाम चार बजे तक संक्रमित लोगों की संख्या 833 हो गई है। द कोरिया सेंटर फॉर डीजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने इस डेटा को दो बार अपडेट किया है। सुबह दस बजे और शाम पांच बजे। देश ने रविवार को वायरस अलर्ट को लाल स्तर पर कर दिया गया है। बुधवार से रविवार तक 571 नए मामले सामने आए हैं।

रेड अलर्ट के चलते स्वास्थ्य प्रशासन ने बुखार और सांस लेने में तकलीफ के लक्षण से ग्रसित लोगों को स्कूल और काम पर जाने से बचने के कहा है। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों और गर्भवति महिलाओं को भीड़ वाली जगहों पर ना जाने की सलाह दी है।

शिक्षा मंत्रालय ने रविवार को सभी प्री, प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूलों के खुलने को 9 मार्च तक के लिए टाल दिया है। साथ ही देश की संसद का सत्र भी रद्द कर दिया गया।