देशभर के 2255 केंद्रों पर रविवार को होगी नीट परीक्षा, उत्तराखंड में बनाए 24 केंद्र

0
915
हाईस्कूल

देहरादून। देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और डेंटल कोर्स में एडमिशन के लिए सीबीएसई का नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानि नीट-2018 रविार को आयोजित होगा। बोर्ड ने इसके लिए ड्रेस कोड समेत कई दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिनका पालन न करने पर परीक्षा देने नहीं दी जाएगी। परीक्षा में प्रश्नपत्र हिंदी व अंग्रेजी के अलावा 8 अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी प्रश्नपत्र होंगे। एग्जाम को लेकर सीबीएसई की ओर से अभ्यार्थियों के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है। मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए देशभर में यह सबसे बड़ी परीक्षा है।
एडमिट कार्ड दिखाने पर मिलेगा पेन
नीट के लिए सीबीएसई हर बार की तरह इस बार भी पेन सेंटरों पर उपलब्ध कराएगा। एग्जाम सेंटर में एंट्री के बाद एडमिट कार्ड दिखाने पर अभ्यार्थियों को यह पेन दिया जाएगा। छात्र बाहर से पेंसिल भी नहीं ला सकेंगे। इस साल नीट परीक्षा अंग्रेजी के अलावा नौ अन्य भारतीय भाषाओं में भी होगा। इनमें हिंदी, अंग्रेजी, असमी, बांग्ला, गुजराती, मराठी, कन्नड़, ओडिय़ा, तमिल और तेलुगू शामिल हैं।
दो स्लॉट में होगी एंट्री
नीट परीक्षा में अभ्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए सीबीएसई ने इस बार दो स्लॉट में परीक्षा केंद्रों पर एंट्री प्रदान करने की व्यवस्था की है। छात्रों को उनके एडमिट कार्ड पर उनके स्लॉट की जानकारी भी दी गई है। परीक्षा विशेषज्ञ वीआर क्लासेज के प्रबंध निदेशक वैभव राय ने बताया कि परीक्षा के ‘ए’ और ‘बी’ दो स्लॉट तैयार किए हैं। पहले ‘ए’ स्लॉट वाले छात्र साढ़े सात से साढ़े आठ बजे तक प्रवेश पा सकेंगे। इसके बाद स्लॉट ‘बी’ के तहत छात्रों को साढ़े आठ से साढ़े नौ बजे तक प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा दस से एक बजे तक चलेगी।
सलवार या ट्राउजर पहनकर ही जाएं परीक्षा में
सीबीएसई ने नीट के लिए खास ड्रेस कोड लागू किया हुआ है। इसके तहत अगर कोई कैंडिडेट सलवार या ट्राउजर से अलग जींस या कोई दूसरे कपड़े पहनकर आता है तो उसे एग्जाम में एंट्री नहीं मिलेगी। इसी प्रकार, ब्रेसलेट, नोज पिन, हैंड वॉच, रिस्ट वॉच, रिंग, ईयररिंग, गले की चेन आदि पहनने वालों को भी एंट्री नहीं दी जाएगी। स्टूडेंट्स को हल्के कलर की हाफ स्लीव्स वाली शर्ट ही पहनकर एग्जाम देने जाना है। सीबीएसई ने एग्जाम में बेहद सख्ती की हुई है।
नीट वेबसाइट की घड़ी के अनुसार होगी परीक्षा
अगर आप राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) देने जा रहे हैं तो अपनी घड़ी नीट की वेबसाइट से मिला लें। परीक्षा में समय की गणना नीट की वेबसाइट पर चल रही घड़ी से होगी। एग्जाम सेंटर पर असुविधा नहीं हो, इसलिए छात्रों को दो स्लॉट में बांट दिया गया है। जो एडमिट कार्ड पर अंकित है। इसके अलावा अभ्यार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ दो फोटो लेकर जानी होगी। एक फोटो एडमिट कार्ड और दूसरी फोटोग्राफ अटेंडेंस शीट पर लगाई जाएगी।
उत्तराखंड में दो शहरों में परीक्षा
सीबीएसई देशभर के सभी राज्यों और यूनियन टेरीटरीज को मिलाकर 2255 केंद्रों पर नीट की परीक्षा का आयोजन कर रहा है। इन केंद्रों पर देशभर के 13 लाख 26 हजार 725 अभ्य​र्थी परीक्षा में शामिल होंगे। उत्तराखंड की बात करें तो यहां देहरादून और हल्द्वानी दो शहरों में परीक्षा का आयोजन होगा। जहां कुल 15 हजार 255 छात्र-छात्राएं नीट की परीक्षा देंगे। इनमें देहरादून में 10 हजार 670 और हल्द्वानी में 4 हजार 558 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे।
देहरादून में केंद्रों पर होगा सीबीएसई नीट
-आर्मी पब्लिक स्कूल, क्लेमेंटटाउन
-चिल्ड्रंस एकेडमी, चकराता रोड, निकट बिंदाल पुल
-दिल्ली पब्लिक स्कूल, कालागांव, सहस्त्रधारा रोड
-दून इंटरनेशनल स्कूल, डालनवाला
-दून वैली पब्लिक स्कूल, गढ़ी कैंट
-जीआरडी एकेडमी, निरंजनपुर
-जसवंत मॉर्डन स्कूल, राजपुर रोड, निकट होटल मधुबन
-केंद्रीय विद्यालय, एफआरआई
-केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी, कौलागढ़ रोड
-केंद्रीय विद्यालय अपर कैंप, गढ़ी कैंट
-केंद्रीय विद्यालय ओएफडी, रायपुर
-केंद्रीय विद्यालय, आईटीबीपी, सीमाद्वार
-केंद्रीय विद्यालय बीरपुर, गढ़ी कैंट
-केंद्रीय विद्यालय 1, सालावाला, हाथीबड़कला
-केंद्रीय विद्यालय 2, हाथीबड़कला
-एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, रेसकोर्स
-स्कॉलर्स होम स्कूल, जाखन, राजपुर रोड
—————-
हल्द्वानी में इन केंद्रों पर होगा सीबीएसई नीट
-आर्यमान विक्रम बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग, राजा रानी विहार, हल्द्वानी
-डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, कालाढूंगी रोड
-महर्षि विद्या मंदिर, देवलचौड़, रामपुर रोड
-निर्मला कांवेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, निकट केनरा बैंक
-श्री गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सिविल लाइन
-सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नैनीताल रोड, निकट एलआईसी बिल्डिंग
-यूनिवर्सल कांवेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आरटीओ रोड, कुसुमखेड़ा