उत्तराखंड सरकार की इस मंत्री ने क्यों पकाया चूल्हे पर खाना?

0
1511

देशभर में सराकार के दलित आउट रीच कार्यक्रम के तहत राज्यमंत्री रेखा आर्य एक दलित परिवार के घर पहुंची। यहां उन्होंने खुद खाना बनाकर दलितों के परिवार को परोसा और खिलाया। इस दौरान उन्होंने खुद भी उनके साथ बैठकर खाना खाया।

सोमेश्वर कस्बे के गांव रोल्याणा गूंठ में ग्राम स्वराज अभियान के तहत शुक्रवार रात बाल पुष्टाहार राज्यमंत्री रेखा आर्य ने रात्रि प्रवास किया। इस दौरान उन्होंने दलित मोहनराम के घर पहुंचकर लकड़ी के चूल्हे पर खुद लौकी की सब्जी और रोटी बनाई। साथ ही परिजनों को खिलाकर समरसता का संदेश दिया।

गौरतलब है कि देशभर में बीजेपी के मंत्री और नेता दलितों के घर जाकर खाना खाकर और खिलाकर उनके साथ खड़े होने के दावे कर रहा हैं। मगर सवाल ये है कि क्या इस तरह खाना खाने से दशकों से पिछड़े दलितों का उद्धार हो सकेगा या फिर ये भी एक राजनीतिक और चुनावी जुमला क़रार दे दिया जायेगा?