गंगा मैया की शरण में पहुंचे हरीश रावत

0
2465

चुनावी रणभेरी बजने के साथ ही अपने राजनीतिक जीवन की सबसे जटिल लड़ाईयों में से एक ती तैयारी हरीश रावत ने करनी शुरू कर दी है। राजनीतिक दांव पेंचों के साथ ही वो गंगा मां की शरण में भी पहु्ंचे। हरीश रावत और विधायक राजकुमार ने हरिद्वार पहुंच पवित्र हरकी पैड़ी घाट पर माॅं गंगा की पुजा-अर्चना की और आगामी विधानसभा चुनाव में जीत के लिए आर्शीवाद मांगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देवभूमि के सभी देवताओं और गुरूओं के साथ-साथ माॅं गंगा भी उनके साथ खड़ी हैं। उनके आर्शीवाद से देवभूमि उत्तराखण्ड में एक बार फिर हमारी सरकार अपना परचम लहराएगी। उन्होंने अपने सफल कार्यकाल के लिए प्रदेश की जनता और सभी कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया और कहा कि कार्यकर्ताओं को एक बार फिर जोश-खरोश के साथ पार्टी की विकास परक नीति और कार्यकाल के दौरान जनहित में बनाई गई तमाम योजनाओं को ध्यान में रखकर चुनाव के लिए जाना होगा।

बरहाल रावत की पूजा का गंगा मैया पर कितना असर पड़ता है और उन्हें वो जीत के कितने करीब ले जाती है ये तो १२ मार्च को ही पता चलेगा।