बीयर-बार खोले जाने के विरोध में महिलाओं ने किया एसडीएम का घेराव

0
873
हरिद्वार
FILE

बागेश्वर। जिले के बागेश्वर बैजनाथ नगर में बीयर-बार खोले जाने के विरोध में मंगलावर को स्थानीय महिलाओं ने एसडीएम का घेराव कर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीयर-बार खुलने से क्षेत्र का माहौल बिगड़ेगा। अगर प्रशासन की ओर से बीयर-बार खोलने की अनुमति दी गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

मंगलवार को बैजनाथ चौराहे से 100 मी दूर पास्तोली रोड पर बीयर-बार खोले जाने की सुगबुगाहट के बाद क्षेत्रीय महिलाओं में आक्रोश दखने को मिला। गुस्साएं महिलाओं ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आवासीय घरों के बीच में बीयर-बार खोला जा रहा है। इससे क्षेत्र में अशांति फैलने की पूरी संभावना है। उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर बार खोला जा रहा है, वहां से रोजाना स्कूली बच्चे गुजरते हैं। खेतों में घास लेने जाने वाली महिलाओं का भी यह मुख्य मार्ग है। बार खोले जाने से महिलाओं और बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि आबादी के बीच बार खुलने से अराजकता बढ़ेगी। देर रात तक लोग शराब पीकर शोरगुल करेंगे। इससे यहां रहने वालों को भी परेशानी होगी। उन्होंने एसडीएम से इस स्थान पर बार खोलने की अनुमति नहीं देने को कहा।