डब्ल्यूएचओ ने वैश्विक स्तर पर मेडिकल उपकरणों में कमी आने की दी चेतावनी

0
503

जिनेवा,  विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के कारण वैश्विक स्तर पर मेडिकल उपकरणों में कमी आ सकती है। इससे निपटने के लिए कंपनियों और सरकारों को संकेत दिए हैं कि उपकरणों के उत्पादन में 40 फीसदी की वृद्धि की जाए, क्योंकि इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।

इसी बीच अमेरिकी फेडरल रिजर्व वैश्विक मंदी को रोकने के लिए एक कदम उठाते हुए मंगलवार को ब्याज दरों में कटौती कर दी है। इसके साथ ही विश्व बैंक ने भी घोषणा की है वह कोरोना वायरस से ग्रसित देशों को इससे लड़ने के लिए 12 अरब डॉलर की मदद करेगा।

उल्लेखनीय है कि यह वायरस बहुत तेजी से 80 देशों में फैल चुका है। इन देशों में चीन, दक्षिण कोरिया, जापान, ईरान, यूरोप, भारत और अमेरिका शामिल हैं। कई देशों में स्कूलों और कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया है। चीन के वुहान शहर से घातक कोरोना वायरस के फैलने की शुरुआत हुई थी।