प्रदेश में भारी बारिश की संभावन, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

0
440
उत्तराखंड
देहरादून। प्रदेश में अगले 24 घंटे में खासकर मैदानी क्षेत्रों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है। इसकी गति 70 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। राजधानी देहरादून में सोमवार सुबह से उमस भरी गर्मी बेचैन किए हुए है। शहर के केवल एक क्षेत्र धर्मपुर के रेसकोर्स में सुबह करीब 15 मिनट झमाझम बारिश हुई। जबकि अन्य क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रहे।
मौसम विभाग विज्ञान केंद्र के अनुसार तीन जुलाई को प्रदेश में विशेषकर नैनीताल, चंपावत तथा पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि चार और पांच जुलाई को देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत तथा उधम सिंह नगर जिले में भारी बारिश हो सकती है।