विधानसभा अध्यक्ष ने विकास कार्यों को लेकर की मुख्यमंत्री से मुलाकात

0
417
देहरादून।  विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत होने वाले विभिन्न विकास कार्यों को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर चार्चा की।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत असीना डोबरा पशुलोक विस्थापित क्षेत्र को शीघ्र राजस्व ग्राम घोषित किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री से विस्तार से बातचीत हुई। ऋषिकेश मे प्रस्तावित कन्वेंशन सेंटर के स्थापित होने से कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल आवासीय क्षेत्र को यथावत रखा जाए इस क्षेत्र को किसी भी प्रकार की क्षति ना हो ताकि यहां के लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।
अग्रवाल ने कहा है कि श्यामपुर के भल्ला फार्म क्षेत्र मे  पेयजल समस्या के समाधान के लिए कार्य योजना तैयार की है। मुख्यमंत्री से हुई चर्चा वार्ता में उन्होंने कहा है कि इस क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की समस्या का समाधान शीघ्र किया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि एम्स ऋषिकेश में पर्वतीय क्षेत्रों से बड़ी संख्या में उपचार के लिए रोगी ऋषिकेश  आते हैं और उनके तीमारदारों को रात्रि में ठहरने की उचित व्यवस्था नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री से एम्स ऋषिकेश क्षेत्र में तीमारदारों को ठहरने के लिए रेन बसेरे की व्यवस्था करने का आग्रह किया।