हरिद्वार में वैक्सीन का स्टॉक समाप्त, टीकाकरण अभियान थमा

0
359
 वैक्सीनेशन
हरिद्वार में शुक्रवार को वैक्सीन का स्टॉक समाप्त होने से टीकाकरण अभियान पर ब्रेक लग गया। इसके चलते बीते तीन दिनों से 20 हजार का आंकड़ा छू रहे हरिद्वार जिले में आज केवल 2678 लोगों को ही वैक्सीन की डोज दी गई।
कुछ दिन टीकाकरण में तेजी आने के बाद एक बार फिर इस अभियान पर ब्रेक लग गया है। जिले में शनिवार से वैक्सीन अभियान के लिए स्टॉक ही समाप्त हो गया है। अब यह अभियान दोबारा कोटा मिलने के बाद ही शुरू हो पाएगा। देश में लोगों को कोरोना से बचाने के लिए हाल ही में टीकाकरण अभियान में काफी तेजी लाई गई थी, जिसके बाद लगने लगा था कि अब वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। लेकिन हरिद्वार जिले के पास आज से टीका लगाने के लिए वैक्सीन ही उपलब्ध नहीं है। कोविशील्ड और कोवैक्सीन का स्टॉक पूरी तरह से खत्म हो गया है। जिले में 210 केंद्र से शुरू हुई वैक्सीनशन साइट घटकर अब शून्य हो गई। शुक्रवार दोपहर तक चल रही 145 साइट पर केवल 2678 वैक्सीन डोज लगाई गई। इसके बाद सेंटर बंद कर दिए गए।
सीएमओ डॉ. एसके झा ने बताया कि विभाग ने अतिरिक्त स्टाफ के लिए शासन को लिखा है लेकिन अभी स्वीकृति  नहीं हुई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि कोटा स्वीकृत होने की पूरी उम्मीद है ।यदि शनिवार को वैक्सीन उपलब्ध हो जाती है तो रविवार से टीकाकरण का अभियान पुनः शुरू कर दिया जाएगा।