उत्तराखंड में राज्यसभा की एक सीट के लिए 9 नवम्बर को होगा चुनाव

0
457
राज्यसभा
– मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया चुनाव कार्यक्रम
उत्तराखंड की एक राज्यसभा सीट के लिए नौ नवम्बर को चुनाव होगा। राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव सौजन्या ने आज यहां चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है।
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 20 अक्टूबर को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। 27 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख होगी। दो नवंबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे और नौ नवम्बर को मतदान होगा। नौ नवम्बर को ही शाम पांच बजे मतगणना होगी। नामांकन, मतदान और मतगणना के समय कोरोना से बचाव के मद्देनजर निर्दिष्ट एसओपी का अनुपालन अनिवार्य होगा।
उत्तराखंड की एक सीट पर कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य राज बब्बर का कार्यकाल 25 नवम्बर को समाप्त हो रहा है। मौजूदा समय में राज्य में भाजपा के पास प्रचंड बहुमत है। इसलिए यह सीट भाजपा को मिलनी तय है। भाजपा में प्रत्याशी कौन होगा? इस बारे में आज मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी का संसदीय बोर्ड इस बारे में निर्णय लेगा। फिलहाल दावेदारों की फेहरिश्त में पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा समेत कई नाम दावेदारों में हैं।