पिथौरागढ़ में बारिश में गिरा मकान, घर में सो रहे 3 की मौत

0
853
मकान
पिथौरागढ़ जनपद के गांव मटखानी चैंसर ब्लॉक बिण क्षेत्र में आज तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। बुधवार तड़के चार बजे जब लोग गहरी नींद में थे तो एक आवासीय मकान का पिछला हिस्सा गिर गया। इस हादसे में दो बच्चों समेत परिवार के चार लोग दब गए, जिनमें से तीन की मौत हो गई जबकि एक महिला को बचा लिया गया है। एसडीआरएफ की सेना नायक तृप्ति भट्ट ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना स्थल पर रेस्क्यू कार्य जारी है।
पिथौरागढ़ जनपद में पिछले कई दिनों से बारिश जारी है। बारिश के कारण शुक्रवार तड़के करीब चार बजे बिण ब्लॉक के चैंसर गांव में खुशाल नाथ का मकान गिर गया। इस हादसे में घर में सो रहे खुशाल नाथ (27), उनकी पत्नी निधि (25), पुत्र धनंजय (4) और पुत्री निकिता (2) दब गए।
सुबह करीब 4.45 बजे इस हादसे की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम मय उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। ग्रामीणों की सहायता से रेस्क्यू टीम द्वारा मलबे में से चारों घायलों को निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों द्वारा उक्त घायलों में से खुशाल नाथ, धनंजय एवं निकिता को मृत घोषित कर दिया। निधि को जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ में उपचार के बाद घर भेज दिया गया है, जिसकी हालत में सुधार है। बताया गया है कि महिला के पैरों में चोट आई है। वह कमरे में दीवार की ओर सो रही थी, लिहाजा वह इस हादसे में बच गई। पुलिस उपाधीक्षक आरएस रौतेला  भी एसडीआरएफ और पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और दुर्घटना स्थल का जायजा लिया।