रिहायशी इलाके में उछल कूद करता दिखा सांभर

0
453
हरिद्वार के भेल क्षेत्र का काफी हिस्सा राजाजी टाइगर रिजर्व से लगा हुआ है, यहां आए दिन जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं। इस बार टिहरी स्थापित कॉलोनी में एक सांभर के आने से हड़कंप मच गया। यह सांभर कॉलोनी की सड़कों पर काफी देर तक घूमता रहा और उसके बाद राजाजी टाइगर रिजर्व के जंगलों में वापस चला गया।
भेल क्षेत्र में सांभर, हिरण और बारहसिंघा के आने से कई बार हादसे भी हो चुके हैं। मगर वन विभाग इन जंगली जानवरों को रिहायशी इलाकों में आने से रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में राजाजी टाइगर रिजर्व से जंगली जानवर निकलकर आते रहते हैं और बेरोकटोक सड़कों पर घूमते हैं। इस वजह से कई बार हादसे भी हो चुके हैं। सड़कों पर
आने से लोगों के साथ-साथ इन जानवरों को भी नुकसान हो सकता है।
स्थानीय भाजपा विधायक आदेश चौहान ने कहा कि भेल का काफी क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व से लगा हुआ है और वहां से बारहसिंघा, हिरन, सांभर और हाथी रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं। मामले में वे वन विभाग के अधिकारियों से बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि वन विभाग ने क्षेत्र में दीवारें भी बनाई हैं, मगर कई जगह दीवार क्षतिग्रस्त होने के कारण जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं। कुछ स्थानीय लोग ही दीवार को क्षतिग्रस्त करते हैं।