कोरोना वायरसः उत्तराखंड प्रशासन चौकन्ना

0
460
कोरोना
देहरादून,  कोरोना वायरस के मद्देनजर उत्तराखंड प्रशासन ने सीमावर्ती क्षेत्रों, हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशन पर सर्तकता बरतने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। स्वास्थ्य महानिदेशक ने जिलों के सीएमओ को सरकारी और  निजी अस्पतालों में माकूल इंतजाम करने को कहा है।
कोरोना वायरस की वजह से अप्रैल में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा और मानसरोवर यात्रा का संचालन प्रशासन के लिए सिर दर्द बन गया है। सीमावर्ती जिलों पर आने-जाने वाले लोगों पर खास नजर रखी जा रही है। अस्पतालों को दवा, आइसोलेशन वार्ड आदि की तैयारी रखने को कहा गया है। स्वास्थ्य महानिदेशक ने भारत-नेपाल सीमा पर कोरोना से बचाव की तैयारियों का जायजा भी लिया है।
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ.अमिता उप्रेती ने कोरोना से निपटने के लिए सभी जिलों के सीएमओ को गढ़वाल मंडल में अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा व कुमाऊं मंडल में होने वाली मानसरोवर यात्रा के मद्देनजर आवश्यक तैयारियां करने को कहा है।
राजधानी देहरादून में स्वास्थ्य विभाग ने पुख्ता इंतजाम करने का दावा किया है। हालांकि जिले के सरकारी अस्पतालों में आईसीयू में  बेड  की संख्या कम है। एम्स ऋषिकेश में आईसीयू के 105 बेड हैं। राजधानी में एक भी आइसोलेशन वार्ड आईसीयू में नहीं है।