रूस का दौरा करेगी भारतीय अंडर-19 फुटबॉल टीम

0
616

नई दिल्ली, भारत की अंडर-19 फुटबॉल टीम जून के पहले सप्ताह में रूस का दौरा करेगी, जहां वह ग्रैनेटकिन मेमोरियल इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। यह टूर्नामेंट सेंट पीटर्सबर्ग में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा मेजबान रूस,बुल्गारिया, मोंडोवा, अर्जेंटीना,अर्मेनिया,तुर्की, ग्रीस, ईरान, किर्गीज गणराज्य और तजाकिस्तान की टीमें शामिल हैं।

इस टूर्नामेंट को लेकर मुख्य कोच फ्लॉयड पिंटो ने कहा कि यह पहला टूर्नामेंट होने जा रहा है, जहां ये सभी लड़के एक सामूहिक इकाई के रूप में खेलेंगे। हम इस बात पर करीबी नज़र रखने की कोशिश कर रहे हैं कि कैसे हमारी टीम रूस, बुल्गारिया और मोंडोवा जैसे उच्च गुणवत्ता वाले विरोधियों को चुनौती देगी।

उन्होंने कहा कि हम बहुत उत्साहित हैं क्योंकि यह कुछ अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का हमारा यह पहला मौका है। यह नवंबर में एएफसी अंडर -19 क्वालिफायर से पहले हमारी तैयारियों का एक छोटा लेकिन बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है।

रूस दौरे पर जाने वाली 30 सदस्यीय भारतीय अंडर-19 टीम इस प्रकार है-

गोलकीपर : प्रभसुखान सिंह गिल, आर्यन नीरज लांबा, राज कुमार महतो, सचिन अम्मनाथ सुरेश, नीरज कुमार, लालबिआखलुआ जोंगटे।

डिफेंडर : वनलालनघेंगा, होर्मिपम मिश्रा, आकाश मिश्रा, मुहम्मद रफी, सुमित राठी, शबास अहमद, मूथेदथ, गुरकीरत सिंह, नरेंद्र, जितेंद्र सिंह, संजीव स्टालिन।

मिडफील्डर : जैक्सन सिंह, निंथोइनगंबा मिताई खुमनंथेम,गिव्सन सिंह मोईरंगथेम,विक्रम प्रताप सिंह,रिक्की जॉन शाबोंग,लालछेनहीमा सैलो,सनूप चंद्रन,मुहम्मद बासिथ परथोडी,रॉबिन यादव।

स्ट्रॉइकर : हरमनप्रीत सिंह, रोहित दानू, हाओकिप लुनटीनमंग, राइज मेनवीन डेमेलो, लालथनमाविया रेंथलई।