ऋषिकेश, पिछले तीन दिन से खासतौर पर श्यामपुर से हरिद्वार और ऋषिकेश दोनों तरफ जाम लगने से यात्रियों और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को भी यह मार्ग करीब तीन घंटे तक जाम के हवाले रहा। पुलिस कर्मियों को जाम खुलवाने में मशक्कत का सामना करना पड़ा।
दोपहर दो घंटे तक शहर में यातायात व्यवस्था चरमरा गई थी। देखते ही देखते आई डीपीएल सिटी गेट और फिर कोयल घाटी तिराहे पर भी इसका असर जाम के रूप में दिखने लगा। जबकि पुरानी चुंगी पर चल रहे निर्माण कार्य ने जाम के हालात को और बदतर बनाये रखा। यहां से चौराहे तक ऑटो व बाइक की वजह से जाम लगा रहा गया। लम्बी मशक्कत के बाद पुलिस जाम खुलवाने में कामयाब हो पाई।
कोतवाली प्रभारी रितेश शाह का कहना था कि यह यातायात व्यवस्था हरिद्वार मार्ग पर चल रहे सीवर कार्य के चलते चरमरा गई थी। लेकिन कुछ ही समय बाद नियंत्रण में कर लिया गया।





















































