बर्फबारी से पर्यटकों में खुशी का माहौल, जनजीवन अस्त-व्यस्त

0
464
बर्फबारी

बागेश्वर जिले के कपकोट में बीते दिनों हुई बर्बबारी से जहां एक ओर पर्यटकों में खुशी का माहौल है वहीं दूसरी ओर जनजीवन काफी अस्त व्यस्त हो गया है और कड़ाके की ठंड ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है

बर्फ में खेलने का शौक किसे नहीं होता है,लेकिन कभी-कभी शौक भी परेशानी की वजह बन जाते हैं। हम बात कर रहे हैं बागेश्वर के कपकोट की जहां धुर,ऊनियां, कर्मी, बदियाकोट आदि जगहों पर बीते दिनों हुई बर्फबारी से प्रकृति ने चारों ओर सफेद चादर ओढ़ ली है जिससे यहां की खूबसूरती भी बढ़ गई है। इससे पर्यटकों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। दूर-दूर से पर्यटक यहां पहुंचकर बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं और चित्रों को भी अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं।

ठीक इसके विपरीत बात करें तो बर्फबारी ने स्थानीय और ग्रामीणों की मुश्किलें और बडा़ दी हैं पूरे क्षेत्र में कडा़के की ठंड पड़ रही है। सड़कों पर लगातार वाहनों के दुर्घटना होने का भी खतरा बना हुआ है। कई बार तो स्थिति ऐसी बन जाती है कि गाड़ी में बैठी सवारियों को भी गाड़ी से उतरकर उसे धक्का लगाकर सुरक्षित निकाला जा रहा है। ठंड के चलते कामकाजी महिलाओं और ग्रामीणों को आवागमन करने में भी लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड में भी लोग अपना जीवन यापन कैसे कर रहे हैं। जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाने पर भी परेशानियों का सामना करते हुए वे कुदरत की हर स्थिति को झेलने के लिए तैयार रहते हैं।