उत्तराखंड : पंजाब के यात्रियों से भरी बस चंपावत में धौन के पास पलटी, 25 घायल

0
238

चंपावत जनपद के रीठा साहब गुरुद्वारा से पंजाब की ओर जा रही बस देर रात्रि अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग (09) धौन के पास पलट गई। इसमें 07 लोग गंभीर और 18 सामान्य रूप से घायल हो गए हैं। बस में कुल 50 से अधिक यात्री सवार बताये जा रहे हैं।

रविवार देर रात्रि पुलिस लाइन चम्पावत को घटना की जानकारी मिली। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ टीम घटना स्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर देखा की एक बस रास्ते में पलटी हुई है। एसडीआरएफ, पुलिस, फायर यूनिट व अन्य बचाव इकाइयों के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाया गया। घटना में घायलों को तत्काल 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।

पीबी-03 बीएल- 6238 बस में लगभग 50 से अधिक यात्री सवार थे। इसमें से 07 गम्भीर घायलों को 108 के माध्यम से उपचार के लिए हल्द्वानी रवाना किया गया, जबकि 18 यात्रियों को जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के उपरान्त रैन बसेरा चम्पावत में ठहराया गया है।

गंभीर घायलों का विवरण-

15 वर्षीय लवप्रीत कौर, 65 वर्षीय मनजीत कौर, 70 वर्षीय गुरुदेव , 65 वर्षीय कमलेश कौर, 5 माह शरणप्रीत कौर, 53 वर्षीय कुलवंत कौर, 11 वर्षीय अगमजोत सिंह है।

सामान्य घायलों का विवरण-

67 वर्षीय निक्षतर सिंह निवासी जिला रोपड/ रूपनगर-पंजाब, 69 वर्षीय सुरेन्द्र कौर, 70 वर्षीय कुलदीप कौर , 70 वर्षीय हरवंश कौर, 40 वर्षीय हरमेस कौर, 11 वर्षीय नवदीप , 12 वर्षीय नवजोत कौर, 60 वर्षीय दर्शन सिंह, 13 वर्षीय दलप्रीत सिंह, 65 वर्षीय बन्ना सिंह, 65 वर्षीय विमला देवी, 64 वर्षीय शकुन्ताला देवी, 46 वर्षीय रशपाल कौर उम्र 46वर्ष,72 वर्षीय हरबीर सिंह, 65 वर्षीय कमलेश कौर ,35 वर्षीय मनजीत सिंह, 28 वर्षीय बलराम सिंह, 55 वर्षीय निश्तर है।