एम्स ने एलोपैथिक के साथ टेलीमेडिसिन ओपीडी भी की शुरू

0
445
aiims
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने लोगों की सुविधा के लिए एलोपैथी के बाद अब आयुष विभाग की ओर से टेलिमेडिसिन ओपीडी सुविधा शुरू कर दी है।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये संस्थान में दूर-दराज क्षेत्रों के मरीजों की सुविधा के लिहाज से कोरोना स्क्रीनिंग ओपीडी व एलोपैथी की टेलिमेडिसिन सुविधा दी जा रही है। शनिवार से अब एम्स में योग, होम्योपैथी व आयुर्वेद पद्धति से उपचार कराने वाले मरीजों के लिए आयुष विभाग की ओर से चिकित्सीय परामर्श के लिए टेलिमेडिसिन वर्चुअल ओपीडी सुविधा उपलब्ध कराई गई है।यह जानकारी एम्स निदेशक प्रो. रवि कांत ने दी। उन्होंने बताया कि संस्थान ने लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड के सुदूरवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों का ट्रांसपोर्ट सुविधा के अभाव में अस्पताल तक पहुंच पाना संभव नहीं है, ऐसे में जरुरतमंद लोगों को समय पर घर बैठे ही चिकित्सकीय परामर्श मिल सके। इसी लिहाजा से एम्स ने टेलिमेडिसिन वर्चुअल ओपीडी की सुविधा उपलब्ध कराई है। इस संबंध में आयुष विभागाध्यक्ष प्रो. वर्तिका सक्सेना ने बताया कि टेलिमेडिसन ओपीडी दैनिक तौर से अपराह्न दो बजे से सायं 6 बजे तक संचालित की जा रही है। यह सुविधा सोमवार से शनिवार तक प्रत्येक दिन उपलब्ध रहेगी। जिसमें आयुर्वेद, होम्योपैथी व योग तीनों पद्धतियों के विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि उक्त पद्धतियों से उपचार कराने वाले मरीज आयुष विभाग द्वारा जारी टेलिमेडिसिन ओपीडी के संपर्क नंबर- 7302895044 पर नियत समय पर चिकित्सकीय परामर्श के लिए संपर्क कर सकते हैं।