मसूरी जीप पर गिरा मलबा: तीन की मौत, एक घायल

0
4108

आज सुबह मसूरी क्षेत्र में एल.के.डी रोड, चील ढांग के पास एक बोलेरो पिकअप वाहन UK 07 CB 1149 के ऊपर पहाड़ी से बोल्डर गिरने के कारण वाहन गहरी खाई में गिर गया। जिसमें सवार 4 व्यक्तियों में से तीन की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

सूचना पर थाना मसूरी तथा थाना कैंट की टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया तथा हादसे में एक घायल व्यक्ति को तत्काल उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में म्रतक व्यक्तिय रिखोली गांव,हाथीपाँव, थाना मसूरी के रहने वाले थे।

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मृतको एंव घायलों को गहरी खाई से बाहर निकाला और घायलों को प्राइवेट वाहन से उपचार के लिये मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। लगातार हो रहीं वर्षा के कारण करीब 15 मीटर रोड पूरी तरह से टूट गई है।हालांकि मसूरी में पिछले एक सप्ताह से बारिश हो रही है, लेकिन कल रात की भारी बारिश ने यहां का जनजीवन प्रभावित कर दिया।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वाहन दुर्घटना में मृतको के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घडी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की है।