ऋषिकेश में एलएसएङी ड्रग्स बरामद, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

0
527

नशे के विरूध चलाये जा रहे अभियान को जारी रखते हुए देहरादून पुलिस ने ऋषिकेश से एलएसएङी ड्रग्स की खेप पकड़ी गयी, बरामद माल की अर्न्तराष्ट्रीय कीमत लगभग 5,00,000 रूपये बतायी जा रही है। एलएसएङी ड्रग्स वर्तमान समय का अल्ट्रा मॉडर्न व सॉफिस्टिकेटेड ड्रग्स है जो मोस्ट पावरफुल साइकेडेलिक श्रेणी में आता है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के नेतृत्व में ऋषिकेश क्षेत्र में अवैध रूप से नशीले पदार्थो की तस्करी व बिक्री करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है।

lsd

अभियान के दौरान प्रभारी कोतवाली व वरिष्ठ उप निरीक्षक हेमन्त खण्डूरी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा नशीले पदार्थो की तस्करी व बिक्री करने वालों के सम्बन्ध में गोपनीय रूप से जानकारी एकत्रित की गयी। दिनांक 11.10.17 को टीम, नशीले पदार्थो की बिक्री करने वालों की तलाश में त्रिवेणीघाट व मायाकुण्ड पंहुची तो नावघाट के पास रामानुज आश्रम के पास तीन व्यक्ति एक लोहे की बैंच में बैठे दिखाई दिये जो अचानक पुलिस को अपनी ओर आता देख जाने लगे, पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुये तीनो व्यक्तियों को मौके पर ही पकड़ लिया।

घबराकर तीनों व्यक्तियों ने बताया कि हमारे पास एलएसएङी, स्ट्रेप पेपर व एलएसएङी ड्रॉप है, जो नशा करने के काम आता है, यह विदेशी नशा है जिसे लेने के 8-10 घण्टे के बाद तक व्यक्ति मदहोश रहता है। यह नशा ज्यादातर विदेशी लोग व नयी उम्र के युवक-युवतियाँ द्वारा हाई प्रोफाइल पार्टियों में लेते है।

इसे मुख्यतः पब्स, रेव पार्टियों, कैम्पिगं आदि में युवक युवतियां लेते हैं। मौके पर सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी श्री मंजूनाथ टिसी भी मौके पर आये, जिनके समक्ष पकड़े गये व्यक्तियों की तलाशी ली गयी तो इनके पास से भारी मात्रा में एलएसएङी, स्ट्रेप पेपर व एलएसएङी ड्रॉप बरामद हुई। इन्होंने बताया कि एक एलएसएङी ड्राप की कीमत 2-3 हजार रूपये है। तीनों व्यक्तियों को अवैध रूप से एलएसएङी स्ट्रेप पेपर व एलएसएङी ड्रॉप रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, जिन्हे माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा। अभियुक्तो से अन्य जानकारी प्राप्त की जा रही है।