18वां वार्षिक इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ लॉस एंजेलिस स्थगित

0
424
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ लॉस एंजेलिस (आईएफएफएलए) को दुनिया भर में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण स्थगित कर दिया गया है। आयोजकों ने घोषणा की है कि 1 से 5 अप्रैल तक होने वाले इंडिया फिल्म फेस्टिवल ऑफ लॉस एंजेलिस को स्थगित कर दिया गया है। इंडियन फिल्म फेस्टिवल ने ट्वीट किया-’18वां वार्षिक #इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ लॉस एंजेलिस स्थगित है।’
इस साल के पांच दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ निर्देशक इम्तियाज अली और अनुराग कश्यप द्वारा किया जाना था। आईएफएफएलए बोर्ड की अध्यक्ष क्रिस्टीना मरौदा ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि कोरोना वायरस को लेकर आईएफएफएलए ने इस साल 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम को रद्द करने का फैसला लिया है। ऐसा कर कोरोना वायरस महामारी के प्रसार से निपटने के लिए एक सक्रिय कदम उठाते हुए हम प्रमुख सांस्कृतिक संस्थानों व महोत्सवों, सीडीसी और लॉस एंजेलिस काउंटी सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के सुझावों के साथ एकजुटता से खड़े हैं।
बयान में आगे कहा गया कि हमारे मेहमानों, सहयोगियों और कर्मचारियों की भलाई सर्वोपरी है। हम इस साल के अंत में त्योहार को फिर से शुरू करने के लिए स्थिति को बारीकी से निगरानी करना जारी रखेंगे। वहीं कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दसवें बीजिंग अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (बीजेआईएफएफ) को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है। बीजेआईएफएफ का आयोजन 19 से 26 अप्रैल तक होना था।