मौसम बदलने के साथ ही दून में स्वाईन फ्लू की दस्तक

0
918

मौसम में बदलाव के साथ ही दून में स्वाइन फ्लू ने भी दस्तक दे दी है। जाखन निवासी एक महिला में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने प्रारंभिक लक्षण सामने आने के बाद आठ संदिग्ध मरीजों का ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा था। इसमें से सात जांच में नेगेटिव आए हैं। स्वाइन फ्लू की पुष्टि होते ही सीएमओ कार्यालय ने जिलेभर में अलर्ट जारी कर दिया है।

जानकारी के अनुसार 16 फरवरी को दून की जाखन निवासी महिला को मसूरी रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला की ब्लड जांच रिपोर्ट आई तो उसमें स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। अस्पताल ने इसकी सूचना सीएमओ कार्यालय को दी। वहां से सैंपल को उच्च जांच के लिए एनसीडीसी को भेजा गया, वहां भी महिला के ब्लड में स्वाइन फ्लू के वायरस होने की पुष्टि हुई, इसके साथ ही विभिन्न अस्पतालों से ऐसे ही सात अन्य मरीजों के सैंपल जांच के लिए एन.सी.डी.सी को भेजे थे। हालांकि इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सीएमओ डा. वाईएस थपलियाल ने बताया कि इन सात मामलों में पांच देहरादून के, एक हरिद्वार और एक ऋषिकेश का था।

हालांकि स्वाइन फ्लू की दस्तक नवंबर में सर्दियों की शुरुआत के साथ होती है। लेकिन इस बार फरवरी मध्य तक स्वाइन फ्लू का एक भी मरीज सामने नहीं आया, लेकिन अब कई लोगों में स्वाइन फ्लू के शुरुआती लक्षण मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।