बच्चों के लिये लगा स्टोन आर्ट का प्रशिक्षण समर कैम्प

0
602
Children learning the art of stone art

देहरादून, एंगेजिंग यंग इण्डिया की अध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने अपने कार्यालय में विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं को स्टोन आर्ट का प्रशिक्षण का कैम्प लगाकर स्टोन आर्ट की कलॉ से रुबरु कराया जिसमें कई कमजोर वर्ग के परिवार के बच्चों ने स्टोन आर्ट की बारिकीयों को समझते हुए पत्थरों में कई तरह की आक्रितियों को अपने हाथों से उकेरा, जिसमें भगवान शिव, भगवान गणेश, फूल-पत्ती, हिमालय, बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओं, पर्यावरण से सम्बन्धित कई तरह की आक्रितिया बनाई।

आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने भी अपने हाथ में ब्रुश पकड़ कर कई बच्चों को रंग भरना सिखाया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होने कहा कि, “अपनी कलॉ-संस्कृति व अन्य रचनात्मक गतिधियों में बच्चों व युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिये हम इस तरह के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे है जिसका मुख्य उददेश्य छात्र व युवाओं की प्रतिभा को आगे लाने का मंच प्रदान करना व उनको नशे सहित अन्य बुराईयों के विरुद्ध जागरुक करना भी है।”

उन्होने कहा कि, “हमारे राज्य में प्रतिभाओं की कमी नही है हम उन तमाम प्रतिभाओं को आगे लाने व उनकी क्षमता विकास के काम को आगे बढ़ा रहे है। हम चाहते है कि समाज में अपनी रचनात्मक भूमिका में युवा बढ़चढ़ कर भाग ले तथा अपनी कलॉ-संस्कृति, परम्परागत खेल-कूद, व्यंजन, परिधान आदि को बढ़ावा देने में हमारे युवा अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।”

स्टोन आर्ट समर कैम्प में भाग लेने वाले बच्चों को एंगेजिंग यंग इण्डिया की अध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, वेर्स्टन यूनियन के जोनल अधिकारी हेमन्त कुमार व सचिन वर्मा द्वारा संयुक्त रुप से सम्मानित किया गया तथा बैग व स्टेश्नरी आदि प्रदान की गई। छात्राओं में प्रथम कु. गरिमा, द्वितिय पुरुस्कार पूजा, तृतीय राशि व छात्रों में प्रथम पुरुस्कार जय राम, द्वितिय पुरुस्कार शिव कुमार, तृतीया पुरुस्कार धीरज मिला, बैग, कापी, पेन्सील सभी छात्र-छात्राओं को प्रदान किया गया।

इस अवसर पर स्टार्टअप विशेषज्ञ नितेश कौशिक, ड़ा0 बृज मोहन शर्मा, जॉय ग्रुप के जय शर्मा, कुलदीप प्रसाद डोबरियाल, खुश्बू रतूड़ी, सचिन वर्मा आदि सहित दर्जनों बच्चों, छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।