जल संरक्षण के लिए 3000 बच्चों ने लिखे 7000 स्लोगन

ऋषिकेश, ऋषिकेश के भरत मंदिर इंटर कॉलेज में अबोध एनजीअो द्वारा जल संरक्षण के लिए 3000 बच्चों के साथ 7000 स्लोगन चार्ट पेपर में बनाये गए। कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य बच्चों के साथ-साथ आम लोगों को नदियों और जल स्रोतों के प्रति जागरूक करना था।

आपको बता दे की पूरे भारत में कैंपिंग करके अबोध ऑर्गनाइजेशन लोगों को पानी और स्वच्छता के लिए जागरुक करने का काम कर रही है। संस्था का उदेश्य लोगों को सेव वाटर सेव रिवर के प्रति जागरुक करना है जिससे आने वाली जनरेशन को साफ और स्वच्छ पानी मिल सके। कार्यक्रम की आयोजक निधि उनियाल का कहना है कि, “इस तरह के कार्यक्रम करने से बच्चों में जागरूकता आती है और हमारा समाज और हम लोग पानी के सर्वेक्षण के लिए आगे आ  पाएंगे।” 

इस कार्यक्रम में अलग-अलग स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया और अपनी क्रिएटिविटी के जरिए इन स्लोगंस को लिखकर पानी को बचाने का संदेश दिया।