आईआईटी रुड़की में कोरोना का संदिग्ध केस, प्रबंधन में मचा हड़कंप

0
505
आईआईटी
आईआईटी रुड़की में पीएचडी कर रहे एक छात्र में कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण मिलने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आईआईटी प्रशासन ने इस छात्र को परिसर स्थित अस्पताल में बनाए गए अलग वार्ड में भर्ती कराया है। चिकित्सकों की टीम ने संदिग्ध के ब्लड की जांच रिपोर्ट लखनऊ लैब भिजवाई है। जांच रिपोर्ट आने तक संदिग्ध को डॉक्टरों की विशेष निगरानी में रखा गया है।
बताया गया है कि यह छात्र कुछ दिन पहले जापान से लौटा है। सतर्कता के तौर पर उसे जिला प्रशासन ने मेला क्षेत्र हरिद्वार में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया है।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने बताया कि इस छात्र के ब्लड की जांच रिपोर्ट  तीन दिन बाद आएगी। उसके बाद ही उसका उपचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षण संस्थान, कोचिंग सेंटर, स्कूल, मॉल और आईआईटी के शिक्षण कार्य को आगामी आदेशों तक स्थगित किया गया है। यदि कोई इन आदेशों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कारर्वाई की जाएगी।