सेंसेक्स औऱ निफ्टी ऊंचाई से फिसला, शेयर बाजार में गिरावट

0
520
मुंबई, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने शुक्रवार को 117.99 अंकों की तेजी के साथ 38941.10 अंक पर कारोबार की शुरुआत की थी, लेकिन आधे घंटे के भीतर ही शेयर बाजार में बिकवाली हावी हो गई औऱ यह -60.67 अंक या -0.16 फीसदी की गिरावट में 38762.44 अंक के साथ लाल निशान में पहुंच गया। शेयर बाजार ऊंचाई से अब तक 188.09 अंक फिसल चुका है, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी प्लेटफॉर्म पर भी सुबह 18.25 अंक की तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई थी। फिलहाल निफ्टी ऊंचाई से 47.85 अंक नीचे फिसल चुका है। इसमें -19.70 अंक या -0.17 फीसदी की गिरावट दर्ज हो चुकी है और यह 11,563.20 अंक पर कारोबार करता दिखाई दे रहा है।
शुक्रवार को बीएसई के सेंसेक्स और एनएसई के निफ्टी पर कारोबार की शुरुआत अच्छे संकेतों के साथ तेजी में हुई थी। लेकिन बिकवाली के दबाव में दोनों प्रमुख सूचकांक पर निवेशकों की ओर से सतर्क रुख अपनाया जा रहा है। सेंसेक्स गुरुवार को 38823.11 अंक पर बंद हुआ था। शुक्रवार को 38941.10 अंक का उच्च स्तर पर ओपन होने के बाद यह 38753.01 अंक के निचले स्तर पर पहुंच गया। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में हालांकि 12.74 अंकों की मामूली बढ़त दिखाई दे रही है, जबकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स भी 7.59 अंक की बढ़त बना चुका है।
सेक्टोरेल इंडेक्स में सुस्ती छाई हुई है। बीएसई डॉलेक्स 200 सूचकांक 1.75 फीसदी की सबसे भारी गिरावट में कारोबार कर रहा है। रियल्टी सेक्टर में 0.59 फीसदी, एनर्जी सेक्टर में 0.49 फीसदी की तेजी दिखाई दे रही है। हेल्थकेयर, युटिलिटीज, बेसिक मटेरियल, आईटी, पॉवर और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनियों में भी सुस्ती छाई है। बीएसई के कन्ज्यूमर एंड गुड्स सेक्टर की कंपनियों के शेयर्स 0.87 फीसदी, बीएसई टेलिकॉम सेक्टर की कंपनियों के शेयर्स 0.72 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.56 फीसदी, इंडस्ट्रियल सेक्टर 0.51 फीसदी, बीएसई बैंकेक्स 0.42 फीसदी और बीएसई ऑटो सेक्टर की कंपनियों के शेयर्स में 0.31 फीसदी की गिरावट दर्ज हो चुकी है। इसके अलावा बीएसई एफएमसीजी सेक्टर की कंपनियों में 0.19 फीसदी, बीएसई पीएसयू सेक्टर में 0.21 फीसदी, बीएसई फाइनेंस सेक्टर में 0.26 फीसदी औऱ बीएसई ड्यूरेबल्स सेक्टर की कंपनियों के शेयर्स में 0.28 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है।