पीएम दौरे की तैयारी, सुरक्षा के इंतजाम

0
474

उधमसिंह नगर, लोकसभा चुनाव की गिनती शुरु होते ही उत्तराखंड में नेताओ की चहलकदमी तेज़ हो गयी है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बाद उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के हल्द्वानी दौरे के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित रुद्रपुर दौरे की सुगबुगाहट तेज़ हो गयी है। इसी के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है।पुलिस के अधिकारी FCI गोदाम के सामने ग्राउंड में पहुचे जहा पर उन्होंने मैदान का निरीक्षण किया साथ ही 2017 में हुई प्रधानमंत्री की जनसभा में तैयारियों का फीड बेग भी लिया गया।

फरवरी माह के तीसरे सप्ताह में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर जिले की पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है, इसी के चलते आज एसपी सिटी देवेंद्र पींचा व एसपी क्राइम प्रमोद कुमार द्वारा मैदान का निरीक्षण किया। दरशल फरवरी माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित है और वो उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में एक जनसभा को संबोधित भी कर सकते है। हालांकि अभी तक पीएमओ से तारीख का एलान नही किया गया है लेकिन पुलिस प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा ग्राउंड का निरीक्षण भी किया गया साथ ही 2017 में मोदी के दौरे को लेकर की गई तैयारियों के अभिलेखों के बारे में जानकारी ली गयी साथ ही रैली के दौरान ट्रैफिक प्लान को लेकर भी चर्चा की गई।

वही एसपी क्राइम ने बताया कि, “प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर निरीक्षण किया गया है साथ ही पूर्व के दौरे में लगाई गई सुरक्षा और यातायात से जुड़ी तमाम फाइलों को खगाला जा रहा है उसी के अनुशार आगे की रूप रेखा तैयार की जाएगी।”