सड़क सुरक्षा सप्ताह पर पढ़ाया पाठ

0
516

उधमसिंह नगर, प्रदेश में जहां पुलिस महकमे के द्वारा 30वा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, वही उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में भी एसपी क्राइम द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में निकाली गई। रैली को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान सिटी पेट्रोल यूनिट, यातायात पुलिस कोतवाली पुलिस सहित कॉलेजों के बच्चों ने रैली के माध्यम से लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया। 4 फरवरी से 10 फरवरी तक चलने वाले यातायात पखवाड़े में पुलिस प्रशासन द्वारा कई कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन द्वारा रोजाना जिले भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, साथ ही स्कूल कॉलेज में पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा छात्र और छात्राओं को यातायात के प्रति जागरूक भी किया जाएगा। इसके साथ ही यातायात के नियमों का पालन ना करने वाले लोगों के खिलाफ चालान भी किए जाएंगे।

एसपी क्राइम प्रमोद कुमार ने बताया कि, “1 सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन द्वारा तरह तरह के कार्यक्रम लोगों को जागरूक करने के लिए किए जाएंगे पहले दिन आज लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई।”