सैनिक समाज दल को मिला एसी,सात उम्मीदवार उतारेगी 

सैनिक समाज पार्टी अध्यक्ष बलबीर सिंह परमार

उत्तराखंड में दूसरा विधानसभा चुनाव लड़ रही सैनिक समाज पार्टी ने सात सीटों पर उम्मीदवार उतारने कि घोषणा की है।सैनिक परिवारों के सहारे चुनाव में अपनी नैया खेने के फेर में लग रही यह पार्टी राज्य में और भी उम्मीदवार लड़ाना चाहती है।हालांकि भारतीय सेना से रिटायर अफसर और पार्टी अध्यक्ष बलबीर सिंह परमार समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का दावा कर रहे हैं।उनके अनुसार समाज के हर क्षेत्र में काम कर रहे लोग सैनिक ही हैं फिर भी अपनी पार्टी का नाम उन्होंनें सैनिक समाज ही रखा है।इससे साफ है कि खुद पूर्व सैनिक होने के नाते वे सैन्य परिवारों में अपना आधार तलाश रहे हैं।

सैनिक समाज पार्टी साल 2012 में भी राज्य में पांच सीटों पर चुनाव लड़ चुकी है।पार्टी ने 12 जनवरी को खासकर उत्तराखंड के गढ़वाल और मैदानी क्षेत्र की सात सीटों पर उम्मीदवारों के नाम बताएं हैं।इसकी घोषणा पार्टी अध्यक्ष ने प्रेस क्लब देहरादून में की। पार्टी का चुनाव चिन्ह्र एयर कंडीशनर यानि एसी है।

पार्टी प्रवक्ता के अनुसार देश की सबसे बड़ी समस्या संसदीय लोकतंत्र है और जब तक इसमें परिवर्तन नहीं होगा अच्छे दिन की कामना करना गलत है।उन्होंने कहा कि राज्य में खामियों के लिए लोग अक्सर कांग्रेस और भाजपा को कोसते है लेकिन असली कुशासन के लिए दो और एजेंसियां जिम्मेदार है।पहला नौकरशाही और दूसरा राज्य में सिर उठा रहे छोटे छोट दल।हालांकि सैनिक समाज दल का भी कोई राज्य भर में आधार नज़र नही आ रहा।इसके बावजूद उन्होंने  दिशाहीन छोटी पार्टिंयों को कतई वोट नहीं डालने की जनता से अपील की। उनके अनुसार यह पार्टियां अपने फायदे के लिए जनता को गुमराह करती हैं और यह छोटी पार्टियां इक्का-दुक्का सीटें जीतनें पर सत्तारुढ़ दल से फायदे का सौदा कर लेती ।

पार्टी ने आज सात विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशीयों के नाम इस प्रकार हैः

  • यमनोत्री- शिव कुमार
  • देवप्रयाग- सीता राम रणाकोटी
  • नरेद्र नगर – उषा नेगी
  • सहसपुर- कर्नल नारायण थापा
  • डोईवाला- सूर्य प्रकाश लोधी
  • खानपुर- पल्लवी कुकरेती
  • लक्सर- ओम सिंह पंवार

पार्टी का दावा है कि वह निम्नलिखित मुद्दो पर काम करेगीः

  • स्थाई राजधानी का समाधान
  • सड़क,बिजली,पानी,स्वास्थ्य,शिक्षा और रोजगार
  • परिवार कल्याण और सशक्तिकरण
  • पंचायती राज अथवा ग्रामीण सरकार एक्ट
  • समाजिक समारोहो मे शराब पर प्रतिबंध
  • स्वछत्ता और पर्यावरण के प्रति जागरुकता
  • भ्रष्टाचार पर लगाम
  • जन लोकतंत्र के लिए लोगों को जागरुक करना

प्रेस कांफ्रेन्स में पार्टी अध्यक्ष बलबीर सिंह परमार और कार्यकर्ता शूरवीर सिंह बिष्ठ,दौलत सिंह,विकास चौहान,सुरेंद्र सिंह रावत आदि लोग मौजूद रहे।