वर्ल्ड कप मे सट्टेबाजी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश , दो लोगों को किया गिरफ्तार

0
438
File Photo: Crime
ऋषिकेश,  वर्ल्डकप के क्रिकेट मैच में आनलाइन सट्टेबाजी का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो लोगों को तपोवन के एक होटल से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है ।
थाना मुनि की रेती पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर रात तक इस मामले में पुलिस और एसटीएफ की टीम जांच में जुटी थी। फिलहाल पुलिस व एसटीएफ के अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सट्टेबाज गिरोह के तार नेशनल व इंटरनेशनल गिरोह से जुड़े हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड की एसटीएफ को पुख्ता सूचना मिली कि मुनी की रेती थाना क्षेत्र में वर्ल्ड कप में जीत-हार को लेकर सट्टेबाज अपना धंधा चमका रहे हैं।
एसटीएफ की टीम ने खुद ही पूरे मामले को अपने हाथ में लिया है। बताया जा रहा है कि सट्टेबाज बड़े स्तर पर सट्टेबाजी कर रहे थे जिनसे  लाखों रुपये की रिकवरी होने का की उम्मीद  जताई जा रही है। पूरे मामले को खुद डीआईजी एसटीएफ रिधिम अग्रवाल देख रही हैं। सूत्रों ने बताया कि सट्टेबाज 13 जून को न्यूजीलैंड के साथ होने वाले भारत के मैच को लेकर सट्टा लगा रहे थे। इसके बाद 16 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर बड़े सट्टे की तैयारी में थे। सट्टेबाजों के अपना जाल इतना फैला रखा था कि अन्य देशों के मैचों पर भी सट्टेबाजी चल रही थी  । इस संबंध में जब पुलिस व एसटीएफ के अधिकारियों  ने कोई ठोस जानकारी नहीं दी। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती आरके सकलानी ने बताया कि संबंधित मामले में एसटीएफ और पुलिस संयुक्त कार्रवाई कर रही है। फिलहाल अभी तक कार्यवाही जारी है, इस मामले में कार्यवाही पूरी होने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।
 इस संबंध में थाना मुनि की रेती के तपोवन क्षेत्र में एसटीएफ और पुलिस की कार्रवाई में सट्टेबाजी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।संबंधित मामले में पुलिस उपाधीक्षक टिहरी डीएस तोमर की ओर से अभियोग दर्ज कराया गया है। मुनि की रेती पुलिस के मुताबिक पकड़े गए लोगों में अमित कुमार पुत्र ऋषि पाल निवासी गणेश चौक गंगोह सहारनपुर और नरेश कुमार पुत्र जय सिंह निवासी टाकान गंगोह सहारनपुर शामिल है। इनके कब्जे से चार मोबाइल,एलसीडी, सेटअप बॉक्स, एटीएम कार्ड सट्टा रजिस्टर, दो पैन कार्ड आदि बरामद किए गए हैं। वहीं देर रात पुलिस द्बारा पकड़े गए आरोपितो  से पूछताछ कर रही है। वही एसटीएफ और पुलिस की कार्रवाई में सट्टेबाजी करते हुए गिरफ्तार दो लोगों को बृहस्पतिवार को नरेंद्र नगर न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि मामले की विवेचना महिला उपनिरीक्षक गीता गोला को सौंपी गई है। पकड़े गए आरोपितो से बरामद रजिस्टर में दिल्ली एनसीआर सहारनपुर आदि क्षेत्र के लोगों के नाम और नंबर दर्ज मिले हैं।जिनकी गहनता से जांच की जा रही है।