निर्जला एकादशी पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

0
404

ऋषिकेश, गंगा दशहरा पर्व के बाद निर्जला एकादशी पर धर्मनगरी में स्नाथियों की जबरदस्त भीड़ गंगा तटों पर उमड़ी। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। स्नान के साथ ही सूर्य देव को अर्घ्य देकर और पूजा-अर्चना कर घर परिवार में सुख-समृद्धि की कामना की। श्रद्धालुओं ने मान्यता के अनुसार सुराही, पंखा व फल आदि का दान किया।

इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। निर्जला एकादशी पर श्रद्धालुओं को शरबत बांटा, दान-पुण्य, व्रत व गंगा स्नान के लिए शुभ माने जाने वाली निर्जला एकादशी पर्व पर नगर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। विभिन्न संगठनों व श्रद्धालुओं ने नगर क्षेत्र में सड़कों पर छबील लगाकर शरबत वितरित किया।
उत्तरांचल पंजाबी महासभा के तत्वावधान में हरिद्वार रोड़ स्थित एक होटल के निकट छबील लगाकर स्थानीय लोगों, पर्यटकों व श्रद्धालुओं को शरबत बांटा गया। वहीं व्यापार सभा घाट रोड पर निर्जला एकादशी के अवसर पर छबीली लगाकर मीठा शरबत वितरण किया गया ।
इस अवसर पर व्यापार सभा के अध्यक्ष पवन शर्मा ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गंगा दशहरे का सनातन धर्म में काफी महत्व है। इस अवसर पर घाट रोड के व्यापारीयों मे अध्यक्ष पवन शर्मा ,हर्षित गुप्ता ,हरि शंकर, मदान गुड्डू, गोपाल आदि व्यापारी गण भी उपस्थित रहे।