यमराज ने बांटे दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट 

0
436
गोपेश्वर, चमोली जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत परिवहन विभाग की ओर से गोपेश्वर में अनूठा अभियान चलाया गया। यहां विभागीय कर्मचरियों ने गणेश और यमराज का वेष धारण कर वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा कानूनों की जानकारी दी। साथ ही बिना हेलमेट पहने दुपहिया वाहन चालकों का चालान काटकर हेल्मेट भी दिए।
परिवहन विभाग इन दिनों जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत अभियान चला रहा है। इसके तहत गोपेश्वर में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान दुपहिया वाहन चला रहे युवाओं का चालान काटकर बेटी बचाओ, बेटी पढाओ अभियान के तहत हेलमेट वितरित किये गये। चमोली की एआरटीओ एल्विन राक्सी ने बताया कि गणेश और यमराज के वेष का मकसद परिवहन नियमों के प्रति लोगों को सचेत करना है। लोगों इस अभियान की सराहना भी की।