वर्ष 2019 में नशा के खिलाफ बड़ी सफलता

0
523
ऋषिकेश, कोतवाली पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। यह जानकारी कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने दी है।
शाह ने बताया कि वर्ष 2019 में  चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब से ऋषिकेश में लाकर अवैध रूप से बिकने वाली शराब, चरस और जुआरियों के खिलाफ अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई आबकारी अधिनियम के अंतर्गत की गई। इस दौरान नशा तस्करों के खिलाफ कुल 194 केस, अंग्रेजी शराब-2504 बोतल हरियाणा/ चंडीगढ़/ हिमाचल, देसी शराब-2398 बोतल जाफरान, कच्ची शराब- 955 लीटर, दो लोडर, फर्जी नंबर प्लेट की 24 कारों जिनमें लग्जरी गाड़ियां फॉर्च्यूनर, होंडा सिटी आदि शामिल हैं। 33 दो पहिया वाहन जब्त किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि 2504 बोतल अंग्रेजी शराब- 12 लाख 52 हजार (12,52,000), 2398 बोतल देसी शराब,जाफरान सात लाख, उन्नीस हजार, चार सौ रुपये (7,19,400), 955 लीटर कच्ची शराब नौ लाख 55 हजार (9,55,000) की कीमत आंकी गई है। वहीं मादक पदार्थों में चरस 3 किलो 529 ग्राम, स्मैक- 47 ग्राम, गांजा- 24 किलो 100 ग्राम जब्त किया गया है। इसके अलावा तमंचे- 03 ,कारतूस- 04,चाकू/ खुकरी- 31 बरामद हुए हैं।
एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 24 मुकदमें दर्ज किए गए हैं। वहीं जुआ अधिनियम के तहत 6 केस दर्ज हुए हैं और।18 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास  36,910 रुपये की नकदी मिली है।