ऋषिकेश, शहर में रोड लाइट के अभाव में कई कॉलोनियों में रात को अंधेरा पसरा रहता है। कई स्थानों पर रोड लाइट खराब रहने से शहरवासियों को परेशानी उठानी पड़ती है। इसके विपरीत तीर्थ नगरी के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों किनारे लगी स्ट्रीट लाइटें लगातार दिन में जल कर व्यवस्था को मुंह चिढ़ा रही हैं।
शहर में ठंडे मौसम के बाद भी जहां एक तरफ पावर कट की समस्या बढ़ गई है वहीं दूसरी तरफ दिन में स्ट्रीट लाइट जलने से हजारों यूनिट बिजली बर्बाद हो रही है। ऋषिकेश बस टर्मिनल कम्पाउंड के बाहर लगी स्ट्रीट लाइट सहित हरिद्वार रोड़, मनीराम मार्ग एवं शहर के कई क्षेत्रों में पिछले तीन चार दिनों से दिनरात स्ट्रीट लाइटें जल रही हैं लेकिन जिम्मेदारों को इसकी कोई खबर नही है। ऐसा नही है कि इसकी जानकारी बिजली विभाग या नगर निगम को नहीं है। शिकायत के बाद भी दोनों विभागों की सेहत पर असर नहीं पड़ा रहा है।
स्ट्रीट लाइटों के रख रखाव और उसे टाइम पर जलाने और बुझाने की जिम्मेदारी नगर निगम की है, लेकिन, इसके लिए तैनात इम्प्लाइज की संख्या इतनी कम है कि वह पूरे शहर को एक साथ देख ही नहीं सकते। शायद यही वजह है कि पिछले काफी अरसे से शहर के अधिकांश क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइटें दिन में भी टिमटिमाती हुई अक्सर देखी जा रही हैंं। नगर निगम के आयुक्त नरेंद्र सिंह का कहना था कि उनके संज्ञान में मामला आया है जो कि शीघ्र इन स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवा रहे हैं।





















































